पानीपत : गली का डॉन बनने के चक्कर में ब्लेड से काटा दोस्त का गला

  1. Home
  2. Breaking news

पानीपत : गली का डॉन बनने के चक्कर में ब्लेड से काटा दोस्त का गला

panipat


हरियाणा के पानीपत में रविवार देर रात दोस्त ने युवक की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। दोस्त गली का डॉन बनने के लिए लगातार झगड़ा कर रहा था। रात को भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोस्त ने ब्लेड से 7 से ज्यादा बार हमला किया।
घायल अवस्था में युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका मझला भाई राजू (20) मोबाइल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले राजू ने उसे बताया था कि कॉलोनी का ही रहने वाला राजन उसे कहता है कि मैं यहां का बदमाश हूं और तू कुछ नहीं है। इस बात को लेकर राजू और राजन की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है।
राजन इस बात की रंजिश रखे हुए है और लगाकर उसे धमकियां दे रहा है। रविवार रात को करीब साढ़े 9 बजे राजू मां उर्मिला को कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। विशाल भी रेलवे पार्क में रात को घूमने गया तो वहां राजू और राजन झगड़ा कर रहे थे।
जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया तो राजन ने जेब से ब्लेड नुमा हथियार निकालकर राजू के गले और शरीर पर पर वार किया। इसके बार राजन मौके से फरार हो गया। विशाल, राजू को उठाकर अस्पताल ले जाने लगा। उसी दौरान उनका बड़ा भाई संदीप भी वहां आ गया। इसके बाद राजू को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ में टीम में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National