विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात
भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक पहले नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के वनडे विश्व कप 2027 खेलने को लेकर सवाल किया गया। इस पर गौतम गंभीर ने बड़े ही रोचक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने सिर्फ दो लाइन का जवाब देकर सारे सवालो का जवाब दे दिया । साथ ही उन्होंने फिटनेस के लिए मेसेज भी दे दिया।
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वे फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे; लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है। उन्होंने दोनों प्लेयर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने पहले भी कहा है कि जसप्रीत (बुमराह) जैसे गेंदबाज के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। वह एक दुर्लभ गेंदबाज हैं, जिसे कोई भी चाहेगा।
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वे फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे; लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है। उन्होंने दोनों प्लेयर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने पहले भी कहा है कि जसप्रीत (बुमराह) जैसे गेंदबाज के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। वह एक दुर्लभ गेंदबाज हैं, जिसे कोई भी चाहेगा।