गोहाना : गौतम नगरवासी एक हफ्ते से पानी की समस्या से परेशान , ऊपर से गर्मी का कहर

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : गौतम नगरवासी एक हफ्ते से पानी की समस्या से परेशान , ऊपर से गर्मी का कहर

gohana


शहर के गौतम नगर में लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि बीते करीब एक सप्ताह से उनके क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई नहीं हुई है। इससे लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गौतम नगर निवासी पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर जलापूर्ति विभाग कार्यालय में एसडीओ से मिलने पहुंचे । इस पर एसडीओ ने कर्मचारियों को मौके पर जाकर सप्लाई पाइप की जांच करके प्रत्येक घर तक पेयजल सप्लाई पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
करतार, विकास, धर्मबीर, सुदेश, उषा, मोनिका आदि का कहना है कि गौतम नगर में बीते कई दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। पेयजल की सप्लाई नहीं होने से लोगों को पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के चलते घरों में पेयजल की जरूरत अधिक रहती है। उनके क्षेत्र के आसपास के घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंच रहा है।
उन क्षेत्रों में पेयजल नालियों में भी व्यर्थ बह रहा है, लेकिन उन्हें जरूरत के अनुसार भी पेयजल नहीं मिल रहा है। घरों में पेयजल संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए उन्हें प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। गर्मी के चलते बाहर से पेयजल लेकर आने में उन्हें काफी परेशानी होती है। पेयजल सप्लाई उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सोमवार को गौतम नगर के लोग एवं महिलाएं एकत्रित होकर जलापूर्ति विभाग कार्यालय में एसडीओ से मिलने पहुंचे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National