बरेली : 28 साल की लड़की की होटल में गला काटकर हत्या , लड़की के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले

  1. Home
  2. Breaking news

बरेली : 28 साल की लड़की की होटल में गला काटकर हत्या , लड़की के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले

bareilly


बरेली के होटल में 28 साल की लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई। कंधे सहित बॉडी पर 5 गहरे जख्म मिले हैं। लड़की के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। बुर्का बेड पर पड़ा था।
होटल मालिक करनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को मोहम्मद आलम की ID पर कमरा लिया गया था। युवक के साथ यह लड़की भी पहुंची थी।
आज मंगलवार को जब कमरे से बदबू आने लगी, तो कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से गेट खोलकर देखा। घटना कोतवाली क्षेत्र के होटल प्रीत पैलेस की है।
सोते समय या लड़की को बेहोश कर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम भी मान रही है कि बिना बेहोश किए या सोए गला आसानी से नहीं रेता जा सकता। कातिल का मकसद हत्या करना ही था। वह चाकू लेकर पूरी प्लानिंग से होटल पहुंचा था। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। यह होटल रोडवेज बस अड्‌डे के पास है।
पुलिस मान रही है कि सोते समय या लड़की को बेहोश कर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम भी मान रही है कि बिना बेहोश किए या सोए गला आसानी से नहीं रेता जा सकता। कातिल का मकसद हत्या करना ही था। वह चाकू लेकर पूरी प्लानिंग से होटल पहुंचा था। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। यह होटल रोडवेज बस अड्‌डे के पास है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National