प्रेमिका ने धोखे से बुला, प्रेमी पर किया हमला
मध्य प्रदेश (MP) के रीवा में एक चौंका देने वाला मामला समाने आया है। जहां युवक और युवती लहुलहन की हालत में मिले। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों आपस में प्रेम करते थे। प्रेमी की गर्दन पर और प्रेमिका के हाथ पर चोट लगी हुई है। दोनों को घायल अवस्था में देख पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहा उनका ईलाज जारी है।
मामला जिले के अतरैला थाना अंतर्गत बोढ़निया जंगल का हैं। जहां युवक और युवती घायल अवस्था में मिले। बताया गया है कि इटमा निवासी युवती का पड़ोस के गांव सेहुडा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का विवाह कहीं और तय हो गया था और वह प्रेमिका से दूरी बनाने लगा था। जिसके बाद युवती ने उसे जंगल में मिलने को बुलाया। जहां दोनों घायल अवस्था में मिले।
प्रेमिका ने किया था हमला
ऐसा माना जा रहा है कि युवती धारदार हथियार के साथ युवक से मिलने गई थी। जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वास्तविक घटना क्या थी यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।