Haryana News: हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana News: हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट

ws

हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट हरियाणा के जींद जिले से एक हैरानी भरा मामला सामने आया है,


Haryana News: हरियाणा में एक कलयुगी मां का खौफनाक खेल, 9 महीने की जुड़वा बेटियों को उतारा मौत के घाट हरियाणा के जींद जिले से एक हैरानी भरा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यहां गांव दनोदा में एक कलयुगी मां ने अपनी 9 महीने की जुड़वा बेटियों को तकिये से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 

खुद ही बता दी सच्चाई

हालांकि शुरुआत में इस महिला ने दोनों बेटियों की मौत को आकस्मिक बताया था लेकिन 4 दिन बाद ही उसने सच्चाई उजागर कर दी और कहा कि उसने ही तकिये से मुंह दबाकर दोनों बेटियों को मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।

12 जुलाई की है घटना

गांव दनोदा निवासी जगदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी शीतल के साथ हुई थी। शीतल ने 2 जुड़वा बेटियों जानकी व जानवी को जन्म दिया था। 12 जुलाई को वह खेतों में मजदूरी करने गया हुआ था और जब दोपहर को घर आया तो घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी।

उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी ने बताया कि दोनों बेटियों की अचानक से मौत हो गई है। उस दिन तो उसने शीतल की बातों में आकर बिना पोस्टमार्टम किए दोनों बच्चियों को दफना दिया। लेकिन उनकी मौत के चार दिन बाद शीतल ने पड़ोसन भतेरी को बताया कि उसने ही तकिये से मुंह दबाकर दोनों बेटियों को मारा है।

शुरुआत में नहीं हुआ यकीन

जगदीप ने बताया कि उस समय हमारे घर में शोक मनाने के लिए आने- जाने वालों का सिलसिला चल रहा था। परिवार के सदस्यों ने सोचा कि शीतल बेटियों की मौत से दुखी होकर ऐसा कह रही है। रविवार को जब शीतल के माता-पिता ने पूछताछ की तो उसने फिर से माना कि उसने ही जानकी व जानवी के मुंह पर तकिया रख कर दबाव डालकर हत्या की है। 

जगदीप ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी SI आत्मा मौके पर जांच करने पहुंचे और पूछताछ के बाद शीतल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अब पुलिस दफनाए गए शवों को बाहर निकालकर उनका पोस्टमार्टम करवाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National