हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल, इन मुद्दों पर होगा बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेगा फायदा

हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल यानी 23 जनवरी को चंडीगढ़ में होने जा रही है. यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होगी। यह बैठक सुबह 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल पर स्थित मुख्य सभा-कक्ष में होगी। बैठक में महिला सम्मान निधि सहित कई फैसलों पर मोहर लगने की संभावना।
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी दिखाना होगा. जानकारी है कि सरकार इस योजनका कल लागू कर सकती है. वहीं हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के मुआवजे की घोषणा को लेकर भी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.ओलाव़ष्टीसे सबसे ज्यादा पांच जिले प्रभावित थे जिनके किसानों को इसका सीधा फायदा होने जा रहा है. जिसमें भिवानी, हिसार के किसान भी शामिल है. इसके अलावा सरकार 34 स्थानीय निकाय चुनावों पर कोई फैसला लिया जा सकता है। वहीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी कोई तारीख फाइनल हो सकती है.
बजट में भी इस बार सरकार महिलाओं व गरीब वर्ग को बड़ा फायदा देने जा रही है. सरकार बजट सत्र से पहले ये कई बड़े फैसले पर कल मुहर लगा सकती है.