Haryana Lok Sabha Election 2024: इनेलो और शिअद आए एक साथ अब हरियाणा में साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और शिरोमणि अकाली दल के बीच मीटिंग हुई। बैठक के बाद अभय सिंह चौटाला ने बड़ा एलान किया। अभय ने कहा कि हरियाणा में अकाली दल और इनेलो साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव भी हमने मिलकर लड़ा था। इंडियन नेशनल लोकदल और अकाली दल ही दो ऐसे दल है जिन्होंने कभी कांग्रेस का समर्थन नहीं किया।
अभय ने बताया कि इनेलो और अकाली दल के बीच सीट शेयरिंग का कोई विवाद नहीं था। इसलिए अकाली दल ने हरियाणा की सभी सीटों पर इनेलो को बिना शर्त समर्थन दिया है। जबकि इनेलो पंजाब में अकाली दल का सहयोग करेगी। इसके लिए अकाली दल ने हरियाणा में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की ड्यूटियां लगा दी हैं, जोकि चुनाव प्रचार से लेकर बूथ लेवल तक इनेलो की मदद करेंगे। अकाली दल ने हरियाणा में एक भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जबकि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अकाली दल ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जिसको इनेलो ने समर्थन देने का ऐलान किया है।
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस देश को कमजोर कर रही है इसलिए बीजेपी का मुकाबला हम मिलकर इन चुनाव में करने जा रहे हैं। हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल सभी 10 संसदीय सीटों पर इनेलो उम्मीदवारों का समर्थन करेगा।
हरियाणा में चौधरी देवीलाल की विरासत को लेकर इनेलो और जजपा जबरदस्त खींचतान चल रही है। जिसको लेकर आज अभय चौटाला ने साफ कर दिया कि हिसार लोकसभा की सीट जो भी जीतेगा वही चौधरी देवी लाल का असली वारिस होगा।
अभय ने बताया कि इनेलो और अकाली दल के बीच सीट शेयरिंग का कोई विवाद नहीं था। इसलिए अकाली दल ने हरियाणा की सभी सीटों पर इनेलो को बिना शर्त समर्थन दिया है। जबकि इनेलो पंजाब में अकाली दल का सहयोग करेगी। इसके लिए अकाली दल ने हरियाणा में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की ड्यूटियां लगा दी हैं, जोकि चुनाव प्रचार से लेकर बूथ लेवल तक इनेलो की मदद करेंगे। अकाली दल ने हरियाणा में एक भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जबकि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अकाली दल ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। जिसको इनेलो ने समर्थन देने का ऐलान किया है।
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस देश को कमजोर कर रही है इसलिए बीजेपी का मुकाबला हम मिलकर इन चुनाव में करने जा रहे हैं। हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल सभी 10 संसदीय सीटों पर इनेलो उम्मीदवारों का समर्थन करेगा।
हरियाणा में चौधरी देवीलाल की विरासत को लेकर इनेलो और जजपा जबरदस्त खींचतान चल रही है। जिसको लेकर आज अभय चौटाला ने साफ कर दिया कि हिसार लोकसभा की सीट जो भी जीतेगा वही चौधरी देवी लाल का असली वारिस होगा।