Haryana Roadways AC Bus: हरियाणा रोडवेज की नई AC बस सेवा शुरू, जानिए नारनौल से चंडीगढ़ का रूट और किराया

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana Roadways AC Bus: हरियाणा रोडवेज की नई AC बस सेवा शुरू, जानिए नारनौल से चंडीगढ़ का रूट और किराया

haryana roadways,haryana roadways volvo bus,haryana roadways comedy,haryana roadways bus,haryana roadways ac bus,haryana roadways bus race,haryana roadways song,haryana roadways new ac bus,haryana roadways speed,haryana roadways volvo,haryana roadways shakti,haryana roadways driving,haryana roadways top speed,haryana roadways cabin ride,haryana roadways volvo b11r,haryana roadways volvo bus booking,haryana,haryana roadways new bus


Haryana Roadways AC Bus: हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से नारनौल से चंडीगढ़ के लिए एसी बस सेवा शुरू की गई है। 

यह बस सेवा प्रथम नवरात्रि से शुरू की गई। पहले दिन करीब 30 यात्रियों ने इस बस में सवारी की। 

यह बस नारनौल से महेंद्रगढ़ होते हुए बुचावास से नेशनल हाईवे नंबर 152 होकर चंडीगढ़ जाएगी।

रोजाना सुबह 8 बजे यह नारनौल से रवाना होगी तथा 5 घंटे बाद यह चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। 

इस बस सेवा का चंडीगढ़ के लिए किराया नारनौल से 540 रुपए रहेगा

नारनौल से चंडीगढ़ के लिए करीब 10 साल बाद एसी बस रोडवेज द्वारा शुरू की गई है। 

इससे पहले किराया ज्यादा होने की वजह से बस को बंद कर दिया गया था। 

152 डी नेशनल हाईवे पर आने वाले विभिन्न शहरों के स्टॉपेज पर रुकती हुई यह बस 5 घंटे बाद चंडीगढ़ पहुंचेगी।

इसके बाद शाम को 4 बजे फिर से यह बस चंडीगढ़ से नारनौल के लिए रवाना होगी जो 152 डी होते हुए नारनौल आएगी। 

वहीं नई बस सेवा शुरू होने पर चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों ने इसका स्वागत किया है तथा इसे आम जनता के लिए एक तोहफा बताया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National