Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से दिल्ली, गुरुग्राम रूटों पर AC बसों का संचालन शुरू, जानिए किराया और रूट

  1. Home
  2. Breaking news

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से दिल्ली, गुरुग्राम रूटों पर AC बसों का संचालन शुरू, जानिए किराया और रूट

हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से दिल्ली, गुरुग्राम रूटों पर AC बसों का संचालन शुरू, जानिए किराया और रूट


Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो से दिल्ली, गुरुग्राम रूटों पर एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। 

एक-दो दिन में चंडीगढ़ रूट पर भी एसी बस लगा दी जाएगी। 

तीनों रूटों में दिल्ली के लिए एसी बसों के चार समय रखे गए हैं, जिसमें यमुनानगर बस स्टैंड से सुबह पहली बस पांच बजे है।

इसके बाद दिल्ली के लिए एसी बस का समय सुबह 8.30, 9.50 व दोपहर 1.25 बजे है, जबकि गुरुग्राम के लिए एसी बस का एक ही समय है, जो यमुनानगर बस स्टैंड से शाम 6.50 बजे है। 

ऐसे ही चंडीगढ़ के लिए एसी बस का समय शाम 6.50 बजे रहेगा, जहां तक तीनों रूटों पर एसी बसों के किराये की बात है तो दिल्ली 317, गुरुग्राम 360 और चंडीगढ़ 195 रुपये एक तरफ का किराया तय हुआ है।

यमुनानगर डिपो पर डीजल से चलने वाली कुल 10 एसी बसें आनी हैं। इनमें गत सितंबर में पांच बसें डिपो पर भेजी गई थीं। 

यही पांचों एसी बसें दिल्ली और गुरुग्राम रूट पर चला दी गई हैं, वहीं एक-दो दिन में चंडीगढ़ रूट पर भी एसी बस चलने लगेगी। 

ऐसे ही डिपो पर पांच और एसी बसें आने पर चंडीगढ़ के लिए दोपहर 3.00 बजे का नया समय शुरू करने दिल्ली के लिए एसी बसों के समय बढ़ाने सहित अन्य रूटों पर एसी बसें चलाने की योजना है।

ड्यूटी इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि अभी दिल्ली, गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूटों पर एसी बसें ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही हैं। 

इसमें चालकों से पता किया जाएगा कि एसी बसों में कोई कमी तो नहीं। इस दौरान अगर कोई कमी सामने आती है तो उसे दूर किया जाएगा। 

अभी तीनों रूटों पर एसी बसों के समय भी अस्थाई हैं, जिसमें आगे यात्रियों की मांग मुताबिक बदलाव किया जा सकता है।

एसी बसों के समय
दिल्ली- सुबह 5, 8.30, 9.50, दोपहर 1.25 बजे।
गुरुग्राम - शाम 4.10 बजे।
चंडीगढ़ - शाम 6.50 बजे।

एसी बसों का किराया
दिल्ली - 317
गुरुग्राम - 360
चंडीगढ़ - 195
(किराया रुपये में रूट पर एक तरफ का दिया गया है।)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National