गोहाना : रोड़ पार कर रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने मारी टक्कर , हुई मौत

रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के निकट हाईवे के पार कर रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। भतीजे की शिकायत बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव भैसवान खुर्द के मोहित ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा आनंद (54) पड़ोस के गांव माहरा में बिजली की तार लेने गए थे। वे तार लेकर गांव माहरा से पैदल अपने घर आ रहे थे। जब वे गांव माहरा में रोहतक-पानीपत हाईवे को पार कर रहे थे तो रोहतक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज विभाग बस ने उनको टक्कर मार दी। उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। बस का चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। उसके चाचा को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरोदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।
गांव भैसवान खुर्द के मोहित ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा आनंद (54) पड़ोस के गांव माहरा में बिजली की तार लेने गए थे। वे तार लेकर गांव माहरा से पैदल अपने घर आ रहे थे। जब वे गांव माहरा में रोहतक-पानीपत हाईवे को पार कर रहे थे तो रोहतक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज विभाग बस ने उनको टक्कर मार दी। उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। बस का चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। उसके चाचा को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरोदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।