हरियाणा रोडवेज विभाग का बड़ा फैसला, बसों की स्पीड हुई निर्धारित
हरियाणा रोडवेज की बसों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा सरकार ने रोडवेज की बसों की स्पीड लिमिट अब पूरी तरह से निर्धारित कर दी है। प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि रोडवेज की बसें अब निर्धारित स्पीड लिमिट के भीतर ही चलेंगी। नेशनल हाईवे पर बसों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि अन्य मार्गों पर भी बसें निर्धारित गति सीमा के दायरे में ही चलेंगी।
बता दें कि सरकार ने यह कदम सीएम विंडो पर ओवर स्पीड को लेकर आए एक मामले के बाद उठाया। इसके बाद निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी और किलोमीटर स्कीम की बसों को निर्धारित गति सीमा के भीतर चलाने के लिए कदम उठाएं। हाल ही में, हरियाणा रोडवेज की बसों के तेज रफ्तार में दौड़ने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
वहीं हरियाणा रोडवेज के डिपो में कार्यरत चालक व परिचालकों के अब दूसरी जगह ड्यूटी पर रोक लग सकती है। निदेशालय ने महाप्रबंधकों से उनके बारे में रिपोर्ट मांगी है। जारी पत्र में गुरुग्राम, चरखी दादरी, झज्जर, नूंह, नारनौल व रेवाड़ी से पूरी जानकारी मांगी गई है। कहा गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटौदा की ओर से शिकायत मिली है। जिस पर उक्त जिलों के महाप्रबंधकों से टिप्पणी मांगी गई है।
इधर, इस मामले में रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान आजाद सिंह गिल और सुधीर अहलावत का कहना है कि राज्य के डिपुओं में जितनी भी रोडवेज बसें है, उनमें कोई खड़ी नहीं रहती है। सभी चल रही हैं। विभाग में क्लर्क, वर्कशॉप, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर और बुकिंग स्टाफ आदि में पद खाली हैं। ऐसे में वहां पर अस्थाई तौर पर चालक-परिचालक को लगा दिया जाता है। इससे कोई भी बस प्रभावित नहीं होती है। यदि चालक-परिचालक को मूल ड्यूटी पर लगाया, तो बसें ही कम रह जाएंगी।