धर्म प्रचार व शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है हरियाणा सिख गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटी – जथेदार दादूवाल
k9media
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए कालावाली उपमंडल क्षेत्र के चार वार्डों से कल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को कालावाली वार्ड से हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार के अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल आजाद के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मौजूदा प्रबंध बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में स्थित संत मोहन सिंह मतवाला पब्लिक स्कूल तिलोकेवाला को सहायता फंड जारी करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है व सिरसा में धर्म प्रचार का सब दफ्तर खोला गया है यहां से सिख प्रचारक पूरे क्षेत्र में सिख धर्म का प्रचार करने के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा धर्म प्रचार का अध्यक्ष होने के नाते पुर हरियाणा में धर्म प्रचार के दफ्तर खोले गए हैं वह धर्म प्रचार के जथे भर्ती किए गए हैं जिस कारण पूरे हरियाणा में सिख धर्म का प्रचार हो रहा है।
चार वार्डो से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमंडल अधिकारी कलावाली ने जानकारी दी कि कालावाली उपमंडल कार्यालय में चार वार्डो के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल की है जिसमें कलांवाली से छह उम्मीदवारों ने, रोड़ी से पांच उम्मीदवारों ने, बड़ागुड़ा से पांच उम्मीदवारों ने इसी तरह पिपली वार्ड से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।