HCS Parteek Chaudhary: डॉक्टरी छोड़ कर किया अपना सपना पूरा, हांसी के प्रतीक चौधरी पहले प्रयास में बने HCS

  1. Home
  2. Breaking news

HCS Parteek Chaudhary: डॉक्टरी छोड़ कर किया अपना सपना पूरा, हांसी के प्रतीक चौधरी पहले प्रयास में बने HCS

HCS Parteek Chaudhary: डॉक्टरी छोड़ कर किया अपना सपना पूरा, हांसी के प्रतीक चौधरी पहले प्रयास में बने HCS


HCS Parteek Chaudhary: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से घोषित फाइनल रिजल्ट में हांसी के प्रतीक चौधरी ने भी कमाल कर दिया है। अपने पहले ही अटेम्प्ट में प्रतीक चौधरी ने 32वां रैंक हासिल किया। 

प्रतीक चौधरी मूल रूप से पेटवाड़ के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. इंद्रजीत वेटरनरी ऑफिसर हैं और राजस्थान में नियुक्त हैं। प्रतीक की स्कूलिंग राजस्थान से ही हुई। उन्होंने दिल्ली से ग्रेजुएशन की। 

दिल्ली में रहते हुए पहले सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस किया। प्रतीक का एमडी के लिए दाखिला हो गया। पर प्रशासनिक सेवाओं में आने की अपनी इच्छा के चलते उन्होंने दिल्ली से कोचिंग लेनी शुरू की।

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए तो अप्लाई कर दिया और पहले ही प्रयास में कामयाब हो गए। 

प्रतीक चौधरी के पिता डॉ. इंद्रजीत चौधरी अलवर में वेटरनरी डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनकी माता सरस्वती देवी हाउस मेकर हैं। 

प्रतीक हांसी के बड़े कारोबारी अमरजीत दुहन के भतीजे हैं। उनकी सफलता ने साबित किया है कि कुछ भी मेहनत और लगन से किया जाए तो कामयाबी मुश्किल नहीं है। 

यही उनका युवाओं के लिए संदेश भी है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने एचसीएस का फाइनल रिजल्ट दो दिन पहले जारी किया है। कुल 61 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National