मेरठ : नाबालिगों से दुष्कर्म बनाता था वीडियो , डिलीट करने के मांगता था पैसे
मेरठ में नाबालिगों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां गांव का युवक अजीत किशोरों को घर बुलाकर उनसे संबंध बनाता था। उसने कमरे में CCTV लगा रखा था। 7 महीने से ज्यादा समय से इसी तरह बच्चों को घर बुलाकर कुकर्म रहा था। वीडियो डिलीट करने के बदले वह रुपए मांगता था। पैसे न देने पर वायरल करने की धमकी देता था। आरोप है कि गांव के ही कई से आरोपी लाखों रुपए ऐंठ चुका है।