हिसार : खुद के बेटे और दामाद ने किया डंडो से हमला , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

हिसार : खुद के बेटे और दामाद ने किया डंडो से हमला , मामला दर्ज

hisar


हरियाणा के हिसार जिला के उकलाना क्षेत्र में गांव बुढ़ाखेड़ा वासी जगदीश चन्द्र ने उकलाना पुलिस को शिकायत देकर अपने बेटे व दामाद पर हमला करने व गम्भीर चोट मारने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मेरी लड़की सुदेश के बदले में लड़का अमित सुन्दर है। मेरी लड़की सुदेश की अपने पति कुलदीप वासी ढाणी बोस्ती के साथ अनबन के कारण सुदेश 5 माह से मेरे पास रह रही है। सुन्दर मेरे से  2015 से अलग रह रहा है। मेरा लड़का मेरे से बार-2 पैसे लेने के लिए झगड़ा करता था।
उसने बताया कि जब वह अपने मोटर साईकल पर गांव से अपनी ढाणी (मकान) पर जा रहा था, तो जगदीश भापण की समाधि स्थल के पास पहुंचा, तो अचानक मेरे मोटर साईकल के आगे मोटर साईकल आ गया। जिस पर मेरा लड़का अमित सुन्दर व मेरा पोता ओरबील व दामाद कुलदीप बैठे थे। मेरा रास्ता रोक लिया और नीचे उतर गए। सुन्दर के हाथ में गंडासी व ओरबील और कुलदीप के हाथ में डंडे थे। मेरे को तीनों मारने पीटने लग गए। मेरे लड़के सुन्दर ने मेरे दोनों पैरो पर डण्डे जोर-2 से वार कर मेरा पैर तोड़ दिया।
वहीं कुलदीप व ओरबील ने मेरे दाएं हाथ व बाएं हाथ पर डंडे मारे। तीनो ने मुझे नीचे गिराकर जमकर पीटा और मौके से भाग गए। गंभीर चोट लगने पर उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उनका दोनों पैरो व दाएं हाथ का ऑपरेशन किया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों सुन्दर, कुलदीप व ओरबील के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National