राजस्थान : 100 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी , आरोपी ने खुद को बताया लखा 'आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट'

  1. Home
  2. Breaking news

राजस्थान : 100 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी , आरोपी ने खुद को बताया लखा 'आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट'

rajsthan


जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आए इस मेल ने हॉस्पिटल प्रबंधन के होश उड़ा दिए। मेल में लिखा- हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान 'लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट' के रूप में उजागर की है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और सर्च शुरू किया। मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर (जयपुर) के सेक्टर 4 में स्थित है। सीके बिरला हॉस्पिटल गोपालपुरा मोड़ (जयपुर) पर त्रिवेणी फ्लाई ओवर के पास शांति नगर में है।
सुबह सबसे पहले 8.30 बजे मोनिलेक हॉस्पिटल से पुलिस को मेल के बारे में सूचना मिली। करीब 8.45 बजे पुलिस की टीम मोनिलेक हॉस्पिटल पहुंच गई। एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता ने सर्च अभियान शुरू किया है। इसे दौरान 9 बजे सीके बिरला से भी सूचना मिली। इसके बाद मोनिलेक हॉस्पिटल से करीब 10.30 बजे ईआरटी टीम सीके बिरला हॉस्पिटल पहुंची। यहां भी सर्च चल रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National