लखनऊ : कितने अमीर है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष , अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व CM व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन किया। अखिलेश यादव ने शपथ पत्र में अपनी सारी सम्पति बताई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है। इनमें से 26.66 करोड़ की स्थावर संपत्ति है। बाकी संपत्ति पत्नी डिंपल यादव के पास है। पूर्व सीएम के पास 25 लाख 61 हजार 804 रुपये नगद है और डिंपल यादव (उनकी पत्नी) के पास 5.72 लाख की नगदी है। पूर्व सीएम के पास पैतृक गांव सैफई और लखनऊ में करोड़ों की स्थावर संपत्ति भी है।
एफिडेविट में अखिलेश यादव ने बताया है कि उनकी सालाना आय 84 लाख 51 हजार रुपये है जबकि पत्नी की आय 67.50 लाख है। ये कमाई सांसद विधायक के वेतन और कृषि व्यवसाय के माध्यम से हो रही है। अखिलेश ने ये भी बताया किउनके पास एक भी खुद की कार नहीं है और न ही कोई जेवरात हैऔर उन पर कोई मुकदमा भी नहीं चल रहा है।
एफिडेविट में अखिलेश यादव ने बताया है कि उनकी सालाना आय 84 लाख 51 हजार रुपये है जबकि पत्नी की आय 67.50 लाख है। ये कमाई सांसद विधायक के वेतन और कृषि व्यवसाय के माध्यम से हो रही है। अखिलेश ने ये भी बताया किउनके पास एक भी खुद की कार नहीं है और न ही कोई जेवरात हैऔर उन पर कोई मुकदमा भी नहीं चल रहा है।