नोएडा : लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग , 250 लोग अंदर फसे , मचा हड़कंप
![noida](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/e04a6b7498eed4ffd9274b47939b59c8.webp)
नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें 250 लोग फंस गए। पूरे मॉल में धुआं भर गया। अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से लोगों ने भागकर जान बचाई।
आग की शुरुआत एडिडास शोरूम से हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मॉल में इतना धुआं भरा था कि निकालने के लिए शीशे तोड़ने पड़े।
फिलहाल, मौके पर टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है मिली है।
शोरूम में आग शुक्रवार दोपहर 12 बजे लगी। शोरूम फर्स्ट फ्लोर पर बना है। अलार्म जैसे ही बजे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में पूरे मॉल में धुआं भर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। सभी एक्जिट खोल दिए गए थे। लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।
दमकल विभाग के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल कर्मियों ने गेट पर लगे शीशों तोड़ दिए। टीम मॉल के अंदर सर्च कर रही कि अंदर कोई और फंसा तो नहीं है। स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहे हैं।
आग की शुरुआत एडिडास शोरूम से हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मॉल में इतना धुआं भरा था कि निकालने के लिए शीशे तोड़ने पड़े।
फिलहाल, मौके पर टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है मिली है।
शोरूम में आग शुक्रवार दोपहर 12 बजे लगी। शोरूम फर्स्ट फ्लोर पर बना है। अलार्म जैसे ही बजे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में पूरे मॉल में धुआं भर गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। सभी एक्जिट खोल दिए गए थे। लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।
दमकल विभाग के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी। धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल कर्मियों ने गेट पर लगे शीशों तोड़ दिए। टीम मॉल के अंदर सर्च कर रही कि अंदर कोई और फंसा तो नहीं है। स्थानीय पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहे हैं।