कानपूर : पत्नी के तलाक मांगने पर आहत हुआ पति , इंस्टाग्राम पर लाइव आकर काटा खुद का गला

  1. Home
  2. Breaking news

कानपूर : पत्नी के तलाक मांगने पर आहत हुआ पति , इंस्टाग्राम पर लाइव आकर काटा खुद का गला

kanpur


उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी के तलाक मांगने से आहत पति बर्रा हाईवे पर पहुंचा और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुद का गला काट लिया। लाइव वीडियो देख रहे दोस्त मौके पर पहुंचे और युवक को हैलट में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है। विश्वबैंक बी ब्लॉक निवासी विकास शर्मा प्राइवेट वाहन चलाता है। विकास ने 21 जनवरी 2022 को पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। कुछ समय बाद वह मकान बेचकर देहरादून में परिवार के साथ रहने लगा।
 पड़ोस में रहने वाला उसका एक दोस्त भी साथ रहता था। तीन माह पहले दोस्त ने विकास की पत्नी को लड़कियों के साथ के कुछ वीडियो दिखा दिए। इसके बाद विकास का पत्नी से विवाद हो गया और आए दिन दोनों के बीच लड़ाईया शुरू हो गई। करीब डेढ़ माह पहले विकास देहरादून से बर्रा आ गया, जबकि दोस्त वहीं रुका रहा। बुधवार को विकास की पत्नी से मोबाइल पर कुछ कहासुनी हुई। इस दौरान पत्नी ने तलाक मांग लिया।
इससे विकास आहत हो गया। देर शाम विकास कार लेकर बर्रा हाईवे पहुंचा और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर चाकू से खुद की गर्दन काट ली। लाइव वीडियो देख दोस्त मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर पास के अस्पताल ले गए। वहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National