बीजेपी : अगर 400 पार का नारा पूरा नहीं हुआ तो ये होगा प्लान B : अमित शाह

  1. Home
  2. Breaking news

बीजेपी : अगर 400 पार का नारा पूरा नहीं हुआ तो ये होगा प्लान B : अमित शाह

bjp


भाजपा इस लोकसभा चुनाव में 'अबकी बार, 400 पार' के नारे के साथ उतरी है और वह पूरी तरह से बड़ी जीत को लेकर उत्साहित है। बीजेपी पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वत है। PM नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता एनडीए की 400 से ज्यादा और अकेले भाजपा की 370 सीटें आने का दावा जता रहे हैं।
अमित शाह ने हाल ही में एएनआई को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि 'क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में प्लान बी क्या होगा ? अमित शाह से पूछा गया कि अगर भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई और 400 पार का नारा पूरा न कर पाई तो उनका प्लान बी क्या होगा तो इसका उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया।
अमित शाह ने  कहा कि प्लान बी बनाने की जरूरत तब होती है, जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60% से कम हो। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि पीएम मोदी भारी बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बहुमत का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है, बहुमत का दुरुपयोग इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस पार्टी ने किया। इसके अलावा अमित शाह ने दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल जहां भी जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे। कई लोगों को तो बड़ी बोतल नजर आएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National