चंडीगढ़ : सहेली के साथ घूमने गई नाबालिग के साथ हुई वारदात , आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पोक्सो एक्ट और रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 चंडीगढ़ में काम करता है।
यह घटना तब घटित हुई जब नाबालिग लड़की अपनी सहेली और एक युवक के साथ घूमने के लिए राहुल के दफ्तर गई थी। बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को पीड़ित लड़की अपनी सहेली और राजकुमार उर्फ राज के साथ हलोमाजरा स्थित शिव मंदिर के पास मिली थी। तीनों ने रातभर बाहर रहने और घूमने का फैसला किया। राजकुमार उन्हें अपने दोस्त राहुल के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 स्थित दफ्तर ले गया। रात में सभी ने राहुल के दफ्तर में खाना खाया, जिसके बाद पीड़िता की सहेली सोने के लिए नीचे चली गई, जबकि पीड़िता वहीं पर रुक गई।
इसी समय, आरोपी राहुल ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग से छेड़छाड़ शुरू कर दी। नाबालिग ने खुद को बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया, लेकिन राहुल ने बलपूर्वक और डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को सब कुछ बताया।
मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। नाबालिग के बयान को मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए अन्य संभावित तथ्यों की पड़ताल शुरू कर दी है।