भारतीय छात्रा अमेरिका में हुई गिरफ्तार, आखिर क्या था मामला

  1. Home
  2. Breaking news

भारतीय छात्रा अमेरिका में हुई गिरफ्तार, आखिर क्या था मामला

america


अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में इजरायल के खिलाफ  जमकर प्रदर्शन चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा छात्र व छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया है।अब विरोध प्रदर्शन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली भारतीय छात्रा जिसका नाम अचिंत्य शिवलिंगन है उस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यूनिवर्सिटी कैंपस में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आरोप  बताया जा रहा है। अचिंत्य शिवलिंगन तमिलनाडु में जन्मी उन छात्रों में शामिल है , जिन्हें पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। 
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के प्रवक्ता जेनिफर मॉरिल ने बताया कि अचिंत्य शिवलिंगन पर विश्वविद्यालय की नीतियों के उल्लंघन करने के लिए भी कार्रवाई की गई है।अभी तक उन्हें यूनिवर्सिटी से बेदखल नहीं किया गया है। उन्हें उनके आवास में रहने की अनुमति दी जाएगी।अचिंत्य शिवलिंगन प्रिंसटन विश्वविद्यालय में पब्लिक अफेयर्स इन इंटरनैशनल डपलेपमेंट में मास्टर कर रही है।अधिकारियों का कहना है कि, उन्हें बार बार चेतावनी दी गई थी। अब उन्हें अनुशासानात्क कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा ।उनकी गिरफ्तारी के बादअन्य प्रदर्शनकारियों ने भी प्रदर्शन खत्म कर दिया। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National