महंगाई की मार हुई कम , एलपीजी सिलेंडर के रेट हुए कम
मई के महीने की शुरुआत में देश की जनता को केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई से बड़ी राहत दी है। लगातार दूसरे महीने में एलपीजी सिलेंडर के कम किए गए है । कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 20 रुपये की कटौती की है। इस महंगाई के दौर में लोगो को थोड़ी राहत मिली है। नई कीमतों को आज यानी 1मई से लागू कर दिया है।
देश में लोकसभा चुनाव के बीच सरकार ने लगातार दूसरे महीने सिलेंडर के दामों में कटौती की है। दिल्ली से लेकर मुंबई 19किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। नई दरों को IOCL ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। साथ ही नई कीमतों को आज से पूरे देश में लागू कर दिया है।
इससे पहले अप्रैल के महीने में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 30रुपये की कटौती की गई थी। वहीं दिल्ली 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50रुपये कम होकर 1764.50रुपये हो गई थी।