चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पालना करें राजनीतिक दल-एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय

  1. Home
  2. Breaking news

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पालना करें राजनीतिक दल-एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय

gohana

एसडीएम एवं बरोदा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी अंजलि श्रोत्रिय ने शनिवार को लघु सचिवालय में की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक


बरोदा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है, जिसके चलते सभी दल प्रचार-प्रसार को गति देंगे। ऐसे में विशेष ध्यान रखें कि वे विवादित बयान बाजी और अफवाहों से पूरी तरह से दूर रहें। एसडीएम ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय मे विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे विधानसभा आम चुनाव 2024 को प्यार, प्रेम व भाईचारा को बरकरार रखते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता सहित संपन्न करवाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्कॉड, एसएसटी व वीडियो सर्विलांस की टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।  
बरोदा विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रारंभ हो गई है, जिसकी अनुपालना अनिवार्य रूप से करनी होगी। चुनाव आयोग का विशेष फोकस रहा कि चुनावों में आपस भाईचारा, सौहार्द और शांति भंग नहीं होनी चाहिए। इसके लिए राजनीतिक दलों को विशेष ध्यान देना होगा कि उनकी ओर से कोई भी ऐसी टिप्पणी न आये जिससे दो जातियों, धर्मों, समुदायों अथवा क्षेत्रों में तनाव पैदा हो। राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के व्यवहार व भाषा से बैर बढ़ाने वाला संदेश न जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के लिए हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित हैं। लाउड स्पीकर, जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी होगी। निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होंगे। शिक्षण संस्थानों के परिसरों को किसी भी राजनीतिक आयोजन के लिए प्रयोग में न लाया जाए। मतदान केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है। 
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों के लिए भी एक बुकलेट तैयार की गई है जिसमें हर प्रकार के नियमों के साथ आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप में दी गई है, जिसका अध्ययन अवश्य करें। ताकि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने टोल फ्री नंबर 1950 पर भी सभी तरह की जानकारी देने की जानकारी दी। आचार सहिंता की कोई शिकायत है तो सीविजल एप पर भी दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने सुविधा पोर्टल की भी जानकारी दी जिस पर आयोजनों व अन्य कार्यों के लिए अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 
बैठक में कांग्रेस पार्टी से रघुबीर, भाजपा से बलराम कौशिक, इनेलो से सुरेन्द्र लठवाल, जेजेपी से एडवोकेट रितेश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


बरोदा आरओ एवं एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा:-
बरोदा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने शनिवार को मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गांव बुटाना, नूरन खेड़ा, ईशापुर खेड़ी, रिढ़ाना तथा बरोदा गांव के मतदान केन्द्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाओं का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पीने के पानी, शौचालय, उचित रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर व रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National