1 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का हिसार में अधिवेशन- डॉ नवीन नैन भालसी

  1. Home
  2. Breaking news

1 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का हिसार में अधिवेशन- डॉ नवीन नैन भालसी

sonipat


अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने अपनी पदाधिकारियों के साथ चौधरी छोटूराम धर्मशाला सोनीपत पर आने वाली 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को होने वाले हिसार अधिवेशन को लेकर की पत्रकार वार्ता।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के उद्देश्य के अनुसार समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए समाज बंधुओं को निमंत्रण देने व प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी ज़िलों में कार्यक्रम कर रहे हैं।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज 11:00 बजे पानीपत व उसके बाद दोपहर बाद 02:00 बजे चौ छोटूराम धर्मशाला,गोहाना रोड सोनीपत पर निमंत्रण व प्रेस कॉन्फ़्रेंस का कार्यक्रम रखा हुआ है।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के तहत अधिवेशन में कला,शिक्षा,साहित्य व रोज़गार सर्जन को लेकर व साथ में हमारे महापुरुषों के इतिहास को लेकर चर्चा करते हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास का पता चल सके।

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हमने पिछले मेरठ  अंतरराष्ट्रीय जाट संसद अधिवेशन में चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की सरकार से माँग उठाई थी,उसी संघर्ष व समाज के लोगों के साथ की वजय से भारत रत्न मिल सका,इसी प्रकार अबकी बार हिसार अधिवेशन में किसान मसीह सर चौधरी छोटूराम जी को भारत रत्न देने की सरकार से माँग रखेंगे।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के सोनीपत अध्यक्ष अजय नैन,पानीपत अध्यक्ष प्रवीण जागलान,रवींद्र मलिक,दिनेश हुड्डा,संजीत आंतिल,संदीप खत्री,राजकुमार राणा,संदीप आंतिल,देवेन्द्र गहलावत,Adv राजेश दहिया,देवेंद्र आंतिल,धर्मबीर सिह पंवार आदि उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National