गोहाना : निजी स्कूल से इनवर्टर की बैट्री चोरी , मामला दर्ज

गांव बरोदा में निजी स्कूल से इनवर्टर की बैट्री चोरी कर ली गई। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। सुच्चा सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव बरोदा में राजकीय स्कूल के सामने उनका स्कूल है। इनवर्टर पर चार बैट्री लगाई गई थी। शुक्रवार को चारों बैट्री चोरी कर ली गई। पहले भी गांव में कई जगह से बैट्री चोरी की जा चुकी हैं।