Israel-Hamas War: गाजा पर चढ़ाई के लिए इजरायली सेना तैयार, लेकिन हमास की यह चाल रोक रही कदम

k9media.live
इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच लगातार दसवें दिन भी युद्ध जारी है. इस बीच इजरायली सेना हमास के लड़ाकों के खिलाफ अपना हमला तेज करने की तैयारी में है, क्योंकि उसने गाजा पट्टी में रह रहे लोगों को शहर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होने का निर्देश दिया है. हालांकि इस दौरान हमास का सुरंगी नेटवर्क इजरायल की सेना के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस अंडरग्राउंड भूलभुलैया से पार पाना किसी बड़ी सफलता से कम नहीं होगा.
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इजरायल ने साल 2014 में ही सुरंगी नेटवर्क की सीमा को समझना शुरू कर दिया था. उसने गाजा पट्टी के साथ लगती अपनी 60 किलोमीटर की सीमा पर अंडरग्राउंड बैरियर विकसित करने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक खर्च किए हैं. इसके साथ ही नई सुरंगों के निर्माण का पता लगाने के लिए एक पूरी प्रणाली पर करोड़ों डॉलर खर्च किए जा रहे हैं, जिसे आयरन वॉल और ऑयरन स्पेड का नाम दिया गया है.
इजरायल ने यह सुरक्षा अपनी सीमा को अभेद्द बनाने के लिए की है, लेकिन पिछले हफ्ते ही हमास के लड़ाके आसमान, धरती और समंदर के जरिये घुसकर इजरायल के 1200 से अधिक लोगों की जान ले ली और हजारों लोगों को घायल कर दिया. इसके साथ ही 100 से अधिक लोगों को बंधक भी बना लिया. अब इस बीच इजरायल ने ग्राउंड अटैक का ऐलान कर दिया है, लेकिन हमास का सुरंग नेटवर्क इजरायली सेना के इस प्लानिंग को थोड़ा मुश्किल बना रहा है, क्योंकि हमास ने बंधकों को अंडरग्राउंड कमरों में रखा है.