गोहाना : भैंसवान खुर्द में निर्माणाधीन होटल से सामान चोरी , मामला दर्ज
रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव भैंसवान खुर्द में निर्माणाधीन होटल से सामान चोरी कर लिया गया। मालिक की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। गांव भैंसवान खुर्द के दीपक ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक रोड के साथ होटल बना रहा है। सात अगस्त को वह श्रमिकों की छुट्टी करके इस्लाईमा गांव में तुषार के घर चला गया। वह वहां चार दिन वापस आया तो होटल से सामान चोरी हुआ मिला। चोर जेनरेटर, एससी, कूलर, केबल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। उसने अपने स्तर पर चोर की तलाश करने की कोशिश की और सुराग न लगने पर पुलिस को शिकायत दी।