गोहाना : बीधल और न्यात के खेतो में जगबीर सिंह मलिक ने किया शिलान्यास

गांव बीधल और न्यात में खेतों के दो रास्तों को पक्का करवाया जाएगा। शनिवार को गोहाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगबीर सिंह मलिक ने दोनों गांवों में पहुंचकर शिलान्यास किया। दोनों रास्तों के निर्माण पर 29.88 लाख रुपये खर्च होंगे। गांव बीधल में 1.07 किलोमीटर लंबाई में पक्का करवाया जाएगा। इस पर 19.12 लाख रुपये की लागत आएगी। गांव न्यात में 0.66 किलोमीटर लंबाई में पक्का होगा, जिस पर लगभग 11 लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि रास्ते पक्के बनने के बाद दोनों गांवों के किसानों को खेतों में आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। विधायक ने कहा कि ग्रामीण अपनी निगरानी में काम करवाएं। अगर कहीं कोताही नजर आए तो उसने शिकायत करें। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जोगिंद्र मलिक, जयभगवान पंच, राजबीर, इंद्र, जगदेव नंबरदार, मास्टर राजेंद्र, ईश्वर सिंह, सतपाल सिंह, बादल, सूरजभान, सतबीर सिंह, सुभाष सरपंच, मुकेश, महेंद्र शास्त्री, होशियार सिंह, पालेराम, रण सिंह मौजूद रहे।