हरियाणा : कंगना रनौत ने अपने दिए बयान पर मांगी माफ़ी , राहुल का बड़ा बयान

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : कंगना रनौत ने अपने दिए बयान पर मांगी माफ़ी , राहुल का बड़ा बयान

bjp


BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर बुधवार को माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि 'यदि मेरे अपने बयान से किसी को निराशा हुई है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।' एक्ट्रेस का यह बयान भाजपा के किनारा कर लेने के बाद आया।
सुबह BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो जारी कर कहा था कि कंगना को 3 कृषि कानूनों पर बोलने का हक नहीं है। कंगना ने 23 सितंबर को हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ' किसानों के जो लॉ हैं, जो रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए।'
राहुल गांधी ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर कहा, 'सरकार की नीति कौन तय कर रहा है। एक बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी। 700 से ज्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी बीजेपी वालों का मन नहीं भरा। INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध बीजेपी का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।'
कंगना ने X पर वीडियो जारी कर कहा कि 'बीते कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे फार्मर्स लॉ (कृषि कानून) पर कुछ सवाल किए। और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को फार्मर्स लॉ लाने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं, और डिसअपॉइंटेड हैं।
जब फार्मर्स लॉ प्रपोज (प्रस्तावित) हुए थे तो काफी सारे लोगों ने इनका समर्थन किया था। लेकिन, बड़ी ही संवेदनशीलता से और सहानुभूति से हमारे प्रधानमंत्री जी ने वे लॉ वापस ले लिए थे। और हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National