मंडी लोकसभा Election : मंडी में खिला कमल , कंगना रनौत भारी मतो से जीती

  1. Home
  2. Breaking news

मंडी लोकसभा Election : मंडी में खिला कमल , कंगना रनौत भारी मतो से जीती

mandi


एक्ट्रेस कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश की मंडी से कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कंगना को कुल 5,37,022 वोट मिले, जबकि विक्रमादित्य 4,62,267 वोटों पर ही सिमट गए।
कंगना ने जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी  पर चंद दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, मंडी की सांसद।
इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंडी के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा-समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। काउंटिंग के बीच कंगना रनोट ने अपोजिशन पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- इस बार किसी और को सामान बांधकर निकलना होगा। कुछ समय पहले ही विक्रमादित्य ने कहा था कि कंगना इलेक्शन खत्म होते ही सामान बांधकर मुंबई निकल जाएंगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National