बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे करण जौहर, अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का फिल्म के मेकर्स पर लगाया आरोप, फिल्म बैन करने की ,की मांग

  1. Home
  2. Breaking news

बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे करण जौहर, अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का फिल्म के मेकर्स पर लगाया आरोप, फिल्म बैन करने की ,की मांग

mumbai


बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें फिल्म के टाइटल में उनके नाम के इस्तेमाल को रोकने की मांग की गई है। करण जौहर ने मुकदमे के लंबित रहने के दौरान फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की तत्काल राहत की मांग करते हुए आवेदन भी दायर किया है। करण जौहर के वकील पराग खंडार ने बताया कि इस मामले की 13 जून को सुनवाई होगी। फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। याचिका में कहा गया है कि ट्रेलर पहले ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर रिलीज किए जा चुके हैं और पोस्टर पूरे मुंबई में सार्वजनिक क्षेत्रों में दिखा दिए गए हैं। करण जौहर ने तर्क दिया है कि इन हरकतों से वर्षों से उनके काम में बाधा आती रही है और इसे रोका नहीं गया तो ऐसा होता रहेगा।
Karan Johar ने तर्क दिया कि फिल्म के टाइटल में करण जौहर के नाम का इस्तेमाल करके, मेकर्स बड़े पैमाने पर जनता के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं कि ये फिल्म उनके साथ जुड़ी हुई है। आम जनता तुरंत इससे कनेक्ट हो जाएगी । करण को इस फिल्म के टाइटल के बारे में पता चलने पर ही इसमें एक्शन लिया गया।'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National