दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल को नहीं मिली फ़िलहाल जमानत , कल करेंगे सरेंडर

  1. Home
  2. Breaking news

दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल को नहीं मिली फ़िलहाल जमानत , कल करेंगे सरेंडर

delhi


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश  पांच जून को आएगा। इसका मतलब ये कि केजरीवाल को कल सरेंडर करना होगा और वो एक बार फिर तिहाड़ जेल जाएंगे। 
 केजरीवाल ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की थी। केजरीवाल ने इसके पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। इन सभी जांचों के लिए उन्हें सात दिन का समय चाहिए। 
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए जानकारी भी दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन सात किलो घट गया। उनका कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है। ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर कर अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की गई। लेकिन कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट अब इस मामले पर 5 जून को फैसला करेगी जिसके कारण केजरीवाल को कल यानि 2 जून को वापिस जेल जाना होगा। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National