गोहाना : नाबालिग लड़की का अपहरण कर की ऐसी हरकत फिर इंटरनेट पर फोटो प्रसारित

महिला थाना गोहाना की पुलिस टीम ने नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर छेडख़ानी और अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करने की घटना में संलिप्त आरोपित रोहतक के रवि को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जींद के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। रोहतक में फरमाणा का रवि जबरदस्ती उसकी लडक़ी के पीछे पड़ा हुआ है। उसकी लडक़ी ने उसे बताया कि एक दिन रवि स्कूल के बाहर पहुंच गया और उससे बात करने व मिलने का दबाव बनाने लगा। वह जबरन उसकी लडक़ी को स्कूल से थोड़ा दूर एक बर्गर की दुकान पर ले गया। वहां पर रवि ने उसकी लडक़ी के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। उसकी बेटी का मोबाइल नंबर लेकर बात करने लगा। उसकी बेटी को बात करने व मिलने की धमकी देने लगा और न मिलने पर फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। उसकी बेटी ने परेशान होकर रवि से बात करनी बंद की व मिलने से मना किया तो रवि ने इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित कर दी। आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। थाना की प्रबंधक सरोजबाला ने पुलिस टीम के साथ लडक़ी के मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान करवाकर लीगल ऐड व महिला विशेषज्ञ से काउंसिलिंग करवाई। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपित रवि को गिरफ्तार कर लिया।