IPL 2024 : कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पहना जीत का ताज , बनी चैंपियन

  1. Home
  2. Breaking news

IPL 2024 : कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पहना जीत का ताज , बनी चैंपियन

IPL


 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल फाइनल में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर 113 रन पर रोका. इसके बाद 11वें ओवर में ही मैच जीत लिया. इस तरह केकेआर ने आईपीएल फाइनल को एकतरफा बना दिया. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस जीत के लिए अपने खिलाड़ियों की तारीफ तो खूब की लेकिन साथ में किस्मत का हवाला भी दिया. अय्यर ने कहा कि वे भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला.

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जो उसे उलटा पड़ गया. केकेआर ने यह मुकाबला महज 10.3 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया. जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल है. हमने खिलाड़ियों से जैसी उम्मीद की थी, उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया. आज हम भाग्यशाली रहे कि पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला.’
केकेआर के गेंदबाजों ने पिच का भरपूर लाभ उठाया. यही कारण था कि केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज जमकर क्रीज पर रूक नहीं पाए. मार्क्रम से लेकर हेनरिक क्लासेन का बल्ला खामोश हो गया. पिच ने अपना असर दिखाया. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दी और फिर बाद में स्पिनरों ने अपना काम किया. हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं पा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल है. 
कमिंस हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कमिंस 24 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी बल्लेबाज के रूप में कमिंस का विकेट गिरा, हैदराबाद का खेमा पूरी तरह से निराश हो गया था, जिस बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद ने फाइनल तक का सफल तय किया था, उसी बल्लेबाजी ने उन्हें फाइनल में मैच से बाहर कर दिया. केकेआर के गेंदबाजों ने खिताबी जीत की तस्वीर साफ कर दी थी. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. 
शाहरुख़ हुए खुश
केकेआर ने 10 साल बाद खिताब जीता टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान को गले लगाते नजर आए. वहीं, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम को भी किंग खान गले लगाकर जीत की खुशी बांट रहे थे. आईपीएल के खिताब जीतने के बाद किंग खान ने मैदान का चक्कर लगाकर सभी फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया. इसके अलावा शाहरुख ने टीम के सभी खिलाड़ियों को गले से लगाकर जीत का जश्न मनाया, गंभीर को शाहरुख ने काफी देर कर गले से लगाए रखा था. 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National