कृष्ण कुमार की बेटी तीशा का निधन के 4 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार , कैंसर से हारी जंग
फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी बेटी तीशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं. 21 साल की तीशा का 18 जुलाई को कैंसर के चलते निधन हो गया था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ . तीशा के अंतिम संस्कार में फैमिली और दोस्त श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
तीशा के निधन से सभी दुखी हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी संवेदना देने पहुंचे. तस्वीरों में सभी दुखी नजर आए. कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल है. टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, तुलसी कुमार, खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित स्टार्स तीशा के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
बता दें कि तीशा टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन थीं. तीशा के अंतिम संस्कार में भूषण कुमार की बहनें तुलसी और खुशहाली दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचीं.
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने तीशा के निधन के बाद ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी कर कहा- कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार का निधन हो गया. तीशा ने बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी. ये परिवार के लिए मुश्किल समय है. हम निवेदन करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए."
तीशा के निधन से सभी दुखी हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी संवेदना देने पहुंचे. तस्वीरों में सभी दुखी नजर आए. कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल है. टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, तुलसी कुमार, खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित स्टार्स तीशा के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
बता दें कि तीशा टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन थीं. तीशा के अंतिम संस्कार में भूषण कुमार की बहनें तुलसी और खुशहाली दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंचीं.
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने तीशा के निधन के बाद ऑफिशिल स्टेटमेंट जारी कर कहा- कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार का निधन हो गया. तीशा ने बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी. ये परिवार के लिए मुश्किल समय है. हम निवेदन करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए."