भोपाल : भारी बारिश से कुलांसी ने मचाई तबाही

  1. Home
  2. Breaking news

भोपाल : भारी बारिश से कुलांसी ने मचाई तबाही

bhopal

बाढ़ के कारण अनेकों गाँव हुए प्रभावित, खेतों की फसल हुई बर्बाद 


राजधानी भोपाल के बड़े तालाब को जलमग्न करने वाली कुलाँसी नदी भारी बारिस के कारण ऊफान पर होने से सीहोर मुख्यालय के ग्राम रामाखेड़ी, ढाबला, उलझावन, छोटी कुँलास, बड़ी कुँलास के सैकड़ों किसानों की भूमि बाढ़ की चपेट में आ गये। ग्राम चन्देरी के किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा ने बताया कि बाढ़ आने के कारण किसानों की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई है एवं ग्राम रामाखेड़ी में दर्जनों घरों में पानी घुसने से खाद्यान्न सामग्री नष्ट हो गई है। कई घरों में रखी फसल गेहूं, प्याज, लहसुन मवेशियों के लिये रखी खाद्यान सामग्री खराब हो गये, कई कच्चे घरों की दिवार धराशाही हो गई। बाढ़ के कारण हुए नुकसान पर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ने समाचार के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही सीहोर जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिन किसानों की फसले खराब हुई है उनका शीघ्र सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दी जाए और जिनके घर जलभराव के कारण टूटे हैं उनकी खाद्यान्न सामग्री खराब हुई, उन ग्रामीणों को भी आर्थिक सहायता दी जावे। ग्रामीण किसानों के साथ महिलाओं ने गांव में भरे पानी में खड़े होकर शासन प्रशासन से मांग की है सावन का महीना है लाड़ली बहनों ने मांग की है कि सभी लाड़ली बहनों को 450 में गैस टंकी दी जाए क्योंकि चूल्हा चलाने की जो सामग्री है वह भी खराब हो चुकी है। लाड़ली बहनों मामा शिवराज सिंह चौहान एवं भैया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही राहत पहुंचाई जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National