हरियाणा : कुमारी सैलजा चुनाव लड़ने को उत्सुक , हाइकमान का फैसला बाकी
कांग्रेस ने शुक्रवार रात 10 राज्यों में सेक्रेटरी व जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए हैं। मनोज चौहान और प्रफुल्ला विनोद राव को हरियाणा का सेक्रेटरी लगाया गया है।
वहीं कांग्रेस की टिकट बंटवारे को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग तीसरे दिन भी हुई। सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा पूरी हो गई है। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि आज सभी सीटों पर चर्चा की गई है। कल आखिरी मीटिंग में उम्मीदवारों के पैनल का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा।'
फाइनल ड्राफ्ट कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) को भेजा जाएगा। जिसकी मीटिंग 2 सितंबर को है। उसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस की टिकट सूची जारी कर दी जाएगी।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, 'स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट पर केंद्रीय चुनाव समिति में बातचीत होगी। मैं सिटिंग MP हूं। मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन है। मेरे बारे में जो फैसला हाईकमान करेगा, वह मान्य होगा। '
उन्होंने कहा कि वह राज्य में राजनीति करना चाहती हैं। वह चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से मंजूरी ले लेंगी। इससे पहले सैलजा ने सवाल उठाए थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता। कुमारी सैलजा प्रदेश में कांग्रेस के बड़े दलित चेहरों में से एक हैं। वे इस वक्त आरक्षित सिरसा सीट से लोकसभा सांसद हैं। कांग्रेस में सीएम कुर्सी पर सबसे मजबूत दावा जाट चेहरा भूपेंद्र हुड्डा का है।
कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कहा कि इस चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं दी जाएगी। इसकी वजह से CM कुर्सी पर दावा ठोक रही सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को झटका लगा। बाबरिया ने ये भी कहा कि ये स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश है। अंतिम फैसला हाईकमान करेगा।