जींद : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

  1. Home
  2. Breaking news

जींद : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

jind


हरियाणा के जींद में जमीन का इंतकाल करने के बदले में आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते कस्टोडियन सेल कानूनगो को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज किया गया।
सफीदों क्षेत्र के गांव ऐंचरा कलां के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी जमीन का इंतकाल करवाना था। जिसकी एवज में वह कस्टोडियन कानूनगो राजबीर से मिला। उसने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। युवक ने राजबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत राशि दे दी। उसके बाद अब कानूनगो राजबीर आठ हजार रुपये की और मांग कर रहा है।
 सोनीपत के एसीबी निरीक्षक फतेह सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जबकि राजपत्रित अधिकारी के तौर इरीगेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता गुलशन को नियुक्त किया गया। एसीबी की छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगाकर 500-500 के 16 नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर कानूनगो राजबीर ने शिकायतकर्ता को पंजाब नैशनल बैंक के पास बुला लिया।
रिश्वत राशि लेने का इशारा मिलते ही टीम ने कानूनगो को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद की गई। हाथों को धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National