हरियाणा : करनाल में बीजेपी नेता हरपाल कलामपुरा ने छोड़ी पार्टी , कांग्रेस की जॉइन

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : करनाल में बीजेपी नेता हरपाल कलामपुरा ने छोड़ी पार्टी , कांग्रेस की जॉइन

bjp


हरियाणा के करनाल में बीजेपी नेता हरपाल कलामपुरा ने पार्टी छोड़ कांग्रेस जॉइन करके बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कलामपुरा का आरोप है कि बीजेपी ने पार्टी का बेड़ा गर्क करने वाला प्रत्याशी करनाल को दिया है। आज तो मैं पार्टी छोड़ रहा हूं, आने वाले समय में ओर भी बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ेंगे। उसके बाद सैंकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे और फिर भाजपा का सर्वनाश होगा।
करनाल विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन पर आरोप लगाते हुए हरपाल ने कहा कि उस व्यक्ति के कदम कभी जहाजों से नीचे नहीं उतरते यानी हवा में कदम है। मुख्यमंत्री आता है तो भागकर सीटो पर बैठ जाता है। उनका काम सिर्फ दिखावा करना है।
नामांकन के दौरान भी एक-एक महिला को 500-500 रुपए देकर ले जाया गया था। हमने कार्य किया है और हर एक कार्यकर्ता को पहचानते है और नामांकन के दौरान कार्यकर्ता तो कोई था ही नहीं। भाड़े की भीड़ एकत्रित करके नॉमिनेशन करके आए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National