गोहाना : लगातार 3 दिन तक फांसी पर लटका रहा व्यक्ति, किसीको कोई खबर नहीं

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : लगातार 3 दिन तक फांसी पर लटका रहा व्यक्ति, किसीको कोई खबर नहीं

gohana


मूलरूप से पानीपत जिले के सींक निवासी बिजेंद्र बीते कई साल से पत्नी व दो बच्चों के साथ रामनगर में घर बनाकर रह रहा था। वह ट्रैक्टरों का मिस्त्री था और उसकी जींद रोड पर दुकान भी थी। उसने अपने घर के पीछे पशुबाड़ा  भी बनाया हुआ है, जो उसके मकान को आपस में जोड़ता है। मंगलवार देर शाम को पड़ोसी गली में बैठे हुए थे। उसी समय बिजेंद्र के पशुबाड़े से पशु रस्सा तोड़कर बाहर निकले। इस पर पड़ोसियों ने पशुओं को संभाला। इसके बाद मकान के दोनों तरफ देखा तो अंदर से गेट बंद मिले। उन्होंने बिजेंद्र को आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे पौड़ियों के दरवाजे से अंदर गए। कमरे से बदबू आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो बिजेंद्र कमरे में पंखे पर चुन्नी से फंदे पर लटका मिला। इसी को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर शहर थाना प्रभारी मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को भी दी गई, जो घटना के समय बच्चों सहित मायके गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने बिजेंद्र को रविवार को पशुबाड़े में काम करते हुए देखा था। उसके बाद से वह नहीं दिखा। ऐसे में संभावना है कि उसने रविवार को ही फांसी लगाई।

परेशान चल रहा था बिजेंद्र। मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि उसका पिता अक्सर शराब का सेवन करता था और मानसिक परेशान रहता था। वह और उसका भाई 22 अप्रैल से अपनी मां के साथ मामा के घर गए थे। इसी बीच उसके पिता ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगा ली। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National