पलवल : दहेज़ के लिए विवाहिता से की मारपीट, पति करता था ऐसी हरकत

  1. Home
  2. Breaking news

पलवल : दहेज़ के लिए विवाहिता से की मारपीट, पति करता था ऐसी हरकत

palwal


हरियाणा के पलवल जिले में दहेज में 11 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने व पति द्वारा अप्राकृतिक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने उसके पति, सास व पति के मामा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने महिला थाना में दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी बल्लभगढ़ की एक कॉलोनी में हुई थी। शादी के बाद उसका परिवार ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन दहेज के लोभी पति व सास ने पति के मामा की चाल में आकर उसके साथ मारपीट व ताने देने शुरू कर दिए। पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया जाने लगा है कि उसका घर में जीन भी मुश्किल हो गया।
इसी दौरान उसके पति के मामा ने यह कहकर उसे उसके माइका भिजवा दिया कि कुछ दिन बाद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन इसी दौरान मामा ने अपने भांजे के साथ मिलकर वकील से उसके पास तलाक का नोटिस भेज दिया। जिसको देखकर उन्होंने जब बात की, तो पति व उसके मामा ने कहा कि दहेज नहीं दे सकते, तो तलाक दे दो। जिसके बाद दुखी होकर विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत महिला थाने में दी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National