उत्तर प्रदेश : बसपा की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी की तारीफ कर , सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : बसपा की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी की तारीफ कर , सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

up


बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर SC-ST आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए सपा (समाजवादी पार्टी) और कांग्रेस पर तीखा तंज कसा। बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए। मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र में सरकार होते हुए भी कांग्रेस ने अपनी  जिम्मेदारी को नहीं निभाया था। इस दौरान मायवती ने भाजपा की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें बचाया था। 
मायावती ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की। जिसमे लिखा सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापिसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था।
उसी दौरान फिर कांशीराम जी को अपनी बीमारी की गम्भीर हालत में भी हॉस्पिटल छोड़कर रात को इनके गृह मंत्री को भी हड़काना पड़ा था और विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार एक्शन में आई थी। क्योंकि उस समय केन्द्र की कांग्रेसी सरकार की भी नीयत खराब हो चुकी थी, जो कुछ भी अनहोनी के बाद यहां यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका यह षड़यंत्र बीएसपी ने फेल कर दिया था।
सुप्रीमो ने आगे लिखा कि उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इंसानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना योगदान दिया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच में तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें। 
इसके इलावा, बीएसपी (BSP) वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केंद्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है, जिसकी पार्टी वर्षों से इसके पक्ष में रही है और अभी भी है। लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस SC, ST व OBC वर्गों का वाजिब हक दिला पाएगी? जो SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, जवाब दे।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National