कानपुर : स्कूटी सवार मां बेटी को नाबालिग ने तेज रफ़्तार गाड़ी से उड़ाया , मां की हुई मौत

  1. Home
  2. Breaking news

कानपुर : स्कूटी सवार मां बेटी को नाबालिग ने तेज रफ़्तार गाड़ी से उड़ाया , मां की हुई मौत

kanpur


कानपुर में शुक्रवार को नाबालिग ने तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया था। हादसे में मां की मौत हो गई थी, जबकि बेटी की हालत गंभीर है।
हादसे में मारी गईं भावना मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि 120 KMPH की रफ्तार में लगे धक्के से वह करीब 20 मीटर दूर जा गिरीं। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर की हड्‌डी टूट गई। पसलियां टूटकर फेफड़े में धंस गईं। इससे उनकी मौत हुई। इसके अलावा पैर फ्रैक्चर के साथ 6 जानलेवा चोटें लगी हैं।

kanpur

उनकी बेटी मेधावी को गंभीर चोटें आई हैं। वह अस्पताल में है। परिवार ने अबतक उसको यह नहीं बताया कि एक्सीडेंट में उसकी मां का देहांत हो चुका है। भावना मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी तरफ, कार चलाने वाले 16 साल के नाबालिग को इटावा के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उसके पिता अशोक कुमार मौर्य को थाने से जमानत दे दी गई।

बेटी हॉस्पिटल में एडमिट 
भावना और बेटी मेधावी स्कूटी से दवा लेने क्लीनिक जा रहे थे। साकेतनगर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पत्नी और बेटी घायल हो गए। भावना ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बेटी के हाथ-पैर और कूल्हे की हड्‌डी टूट गई, उसका इलाज जारी है। 13 साल की मेधावी मिश्रा 8वीं में पढ़ती है। वह गोविंदनगर के रिजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती है। शनिवार देर शाम उसके पैर का सफल ऑपरेशन हुआ। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मेधावी के पिता बैंक मैनेजर अनूप मिश्रा ने बताया कि हादसे में बेटी के जांघ की हड्‌डी टूट गई है। सिर में चोट और दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National