BJP विधायक को मिला धमकी भरा मैसेज , बोला-​​​​​​ अंजाम बुरा होगा

  1. Home
  2. Breaking news

BJP विधायक को मिला धमकी भरा मैसेज , बोला-​​​​​​ अंजाम बुरा होगा

up


भाजपा विधायक सुरेश पासी को धमकी मिली है। वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर कहा कि विधायक जी...क्षत्रियों के इतिहास से छेड़छाड़ न करें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। बोर्ड को हटवाइए। नहीं तो आपका नुकसान होना तय है।
अमेठी के जगदीशपुर से विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश पासी ने विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों के नाम से जगह-जगह स्मृति द्वार बनवाए हैं। इसमें से एक द्वार पर अपनी फोटो के साथ महाराजा सुहेलदेव की तस्वीर भी लगवाई है। इसमें लिखा है- महाराजा सुहेलदेव पासी स्मृति द्वार।

mla
सुहेलदेव के नाम के साथ पासी जोड़ने पर क्षत्रिय समाज नाराज है। उनका कहना है कि महाराजा सुहेलदेव वैश (राजपूत) थे। उनकी जाति के साथ छेड़छाड़ की गई। धमकी देने वाले की पहचान वासु ठाकुर गहरवार के रूप में हुई है। विधायक ने मामले की शिकायत SP से की है।
विधायक सुरेश पासी ने इसे सपा और कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है। कहा कि इन लोगों को महापुरुषों के नाम पर बनाए जा रहे स्मृति द्वार रास नहीं आ रहे हैं। मामले की शिकायत SP से की है। हमने जनता की मांग पर महापुरुषों के नाम पर गेट लगवाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National