कश्मीर का नाम बदलेगी मोदी सरकार? गुलाम नबी आजाद के नेता का दावा

  1. Home
  2. Breaking news

कश्मीर का नाम बदलेगी मोदी सरकार? गुलाम नबी आजाद के नेता का दावा

kashmir


कश्मीर के नाम को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को J&K and Ladakh Through the Ages पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था, 'ऐसा हो सकता है कि कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर पड़ा हो, क्योंकि इसे कश्यप की भूमि के नाम से भी जाना जाता है.'

अमित शाह के इस बयान पर अब DPAP नेता सलमान निजामी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री के इस बयान से जम्मू-कश्मीर के लोग हैरान और नाराज हैं. सलमान निजामी ने अमित शाह के बयान का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह ने यह कहा है कि ऐसा 'संभव' है कि कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर रखा गया हो. उन्होंने यह नहीं कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर होना ही चाहिए." वहीं, सलमान निजामी ने कहा कि भ्रम पैदा न करें और गुमराह न हों. 

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास पुस्तकों के जरिए बताने की कोशिश की. मेरी अपील है कि प्रमाण के आधार पर ही किताब लिखें. 150 साल का एक दौर था, जब इतिहास दिल्ली तक ही सीमित था. वह समय शासकों को खुश करने का था, यह समय इतिहास को मुक्त करने का है. मैं इतिहासकारों से अपील करता हूं कि वह हमारे हजारों साल पुराने इतिहास को तथ्यों के साथ लिखा करें. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National