PM मोदी : मोदी तो छोड़िए खुद बाबा साहब अंबेडकर भी आकर कहें तो भी संविधान नहीं बदल सकता, मोदी ने विपक्ष को बनाया निशाना

  1. Home
  2. Breaking news

PM मोदी : मोदी तो छोड़िए खुद बाबा साहब अंबेडकर भी आकर कहें तो भी संविधान नहीं बदल सकता, मोदी ने विपक्ष को बनाया निशाना

narendra modi


छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जेठा गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव आता है, तो कांग्रेस वाले एक ही घिसी-पिटी टेप रिकॉर्डर बजाते रहते है। भाजपा वाले आएंगे, संविधान खत्म कर देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे "। कितने दिनों तक झूठ चलाते रहोग।  मेरी एक बात याद रखिए, मोदी तो छोड़िए, खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी आकर कहें तो भी कोई संविधान नहीं बदल सकता। 
कांग्रेस द्वारा संविधान बदलने के लगाए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से बड़ा बयान दिया ह। उन्होंने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी तो क्या बाबा साहब अंबेडकर भी आकर कहें तो भी संविधान नहीं बदल सकता । 
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे, जब तक मेरे देश की माताएं-बहनें बैठी हैं। कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। यह माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने  रिमोट से सरकार चलाई। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया । पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे। कांग्रेस के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान लागू नहीं होता है। गोवा पर संविधान थोपा गया है। यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है। यह भारत का और संविधान का अपमान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National