मोहन लाल बड़ौली पर लगे रेप केस में बड़ा खुलासा, पूर्व सांसद का नाम आया सामने

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे गैंगरेप मामले में नया मोड आया है. यहां अब मामले में पार्टी के ही पूर्व सांसद का नाम सामने आ रहा है। बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि पंचकुला पुलिस के सामने सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल ने दावा किया है कि इस मामले के पीछे एक पूर्व सांसद है। जिनके कहने पर उसने महिला पर दबाव बनाया। उसे 50 लाख देने का वादा किया गया था। पूरी साजिश रची गई.
पंचकूला पुलिस की पूछताछ में बिंदल ने दावा किया कि भाजपा के ही कुछ नेता बड़ौली से पैसे ऐंठने और उन्हें अध्यक्ष पद से हटवाना चाहते थे। इसी के लिए ये पूरी साजिश रची गई। बिंदल ने ये भी बताया कि बड़ौली के कुछ करीबी भी इस साजिश में शामिल हैं। उन्हें बड़ौली को फंसाने का काम दिया गया था। इसके लिए तगड़ी फंडिंग भी की गई।
यानी एक पूर्व सांसद के द्वारा ही यह सारा खेल रचा गया था, बता दें कि इस मामले का खुलासा रॉकी मित्तल के खुलासे के बाद हुआ
बता दें कि दिल्ली की महिला ने बड़ौली और रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि कसौली के होटल में 3 जुलाई 2023 को उसके साथ गैंगरेप हुआ था। इसकी शिकायत 13 दिसंबर 2024 को की गई।