गोहाना : नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना बरोदा की पुलिस ने नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने के आरोपित लोकेश उर्फ नान्हा को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके बेटी से लोकेश ने छेड़छाड़ करने के साथ मोबाइल पर गलत संदेश भी भेजा। भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना के प्रभारी लाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए लडक़ी के मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। अब आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से मोबाइल भी बरामद किया गया।